Wedding Payal Designs: महिलाएं पायल पहनने की बहुत शौकीन होती है ऐसे में एक अच्छा बहाना वेडिंग सीजन का होता है जब महिलाएं अपने डेली यूज़ के पायल को उतारकर वेडिंग सीजन के हेवी पायल पहनना पसंद करती है। आज के इस आर्टिकल में हम वेडिंग पायल के कनेक्शन Wedding Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। आपने देखा होगा शादी वाले घर में कितनी चहल-पहल होती है महिलाएं सजने ढकने में बहुत बिजी रहती है। शादी में महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं जिसमें से एक अहम हिस्सा पायल को भी माना गया है पायल सुहाग की निशानी होती है ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि शादी के मौके पर सभी लोग आपके पैरों की तारीफ करें तो यह वाले पायल के डिजाइन जरूर ट्राई करें।
वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये पायल के कलेक्शंस
जोधा पायल
आजकल ज्यादातर महिलाएं जोधा पायल पसंद कर रही है इस वेडिंग सीजन में भी मार्केट में ज्यादातर जोधा पायल की बिक्री हुई है। अगर आप शादी में हैवी आउटफिट कैरी कर रही है तो जोधा पायल अपने आउटपुट के साथ जरूर मैच करें।
राजस्थानी पायल
अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ राजस्थानी टाइप आउटफिट कैरी कर रही है तो इस आउटफिट के साथ राजस्थानी पायल जरूर मैच करें। राजस्थानी डिजाइन के यह वाले पायल चीरी पान पायल के नाम से भी जाने जाते हैं। आप यह वाले डिजाइन मार्केट में आसानी से पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- इस वेडिंग सीजन चाहिए सबसे अलग लुक, तो पैरों की खूबसूरती से करें शुरुआत ट्राई करें यह बेस्ट जोधपुरिया पायल
जोधपुरी पायल
आजकल वेडिंग सीजन में महिलाएं किसी खास जगह की पायल पहनना पसंद करते हैं ऐसे में जोधपुरिया पायल का कलेक्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा। अगर आप शादी में हैवी लहंगा पहन रहे हैं तो जोधपुरिया पायल के यह वाले कलेक्शन जरूर ट्राई करें इससे आपका पूरा लुक एकदम रॉकिंग और स्टाइलिश लगेगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें