spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Wedding Season Look: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश लुक, आप पर टिकी रहेंगी दूल्हे के दोस्तों की नजर

Wedding Season Look: शादी का सीजन शुरू होते ही महिलाएं और लड़कियां फैशन को लेकर थोड़ा भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं। महिलाएं अपनी खूबसूरती के जरिए ही दिलों पर राज करती हैं और उनका फैशन सेंस भी एकदम जबरदस्त होता है। अगर आप भी शादी में लहंगा Wedding Season Look पहनना चाहती हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह का लहंगा पसंद करें। साथ ही आपकी फेवरेट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी जिस तरह का लहंगा कैरी किया है आपको बेहद पसंद आएगा।

शादी के मौके पर ट्राई करें ये लहंगा

लेमन येलो लहंगा कढ़ाई वाले बस्टियर ब्लाउज और भारी कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ मिलकर शानदार लग रहा है। स्लीवलेस चोली में एक प्लंजिंग नेकलाइन, क्रॉप्ड हेम, फिटेड बस्ट, फ्लोरल एप्लिक डिज़ाइन, बीडेड टैसल एम्बेलिशमेंट्स और फाइन सेक्विन वर्क था। मल्टीकलर थ्रेड वर्क और फ्लोरल पैटर्न पैचवर्क इस लहंगे में चार चांद लगा रहा है।

jagran

मेकअप लुक

शोल्डर पर लहंगे के दुपट्टे को करिश्मा ने केप की तरह स्टाइल किया है। उन्होंने खूबसूरत झुमके, हाई हील्स और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया। मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने विंग्ड आईलाइनर, हैवी मस्कारा, मेसी पोनीटेल, ग्लिटरी आई शैडो, हाइलाइटर, ब्लश, पिंक लिप शेड से अपने पूरे लुक को स्टाइल किया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts