spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Wedding Tips For Women: शादी के दिन चाहिए निखरी त्वचा, तो यहां है प्री वेडिंग टिप्स

Wedding Tips For Women: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। लेकिन लड़कियां अपनी शादी को खास बनाने के लिए कई दिन पहले से ही अपना स्किन केयर रूटीन (Wedding Tips For Women) फॉलो करने लगती है। ताकि शादी के दिन वह बेहद खूबसूरत दिखें। अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली है तो आज से ही प्री वेडिंग टिप्स फॉलो कीजिए। इससे आपको चेहरे से जुड़ी कोई समस्या नही रहेगी।

शादी से पहले जरूर अपनाएं ये प्री वेडिंग टिप्स

Best Sunscreen Cream SPF 50 for Face; UV Rays Protection Cream: इन Sunscreen SPF 50 से स्किन को करें सूर्य की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट

संसक्रीम

अगर आपकी शादी होने वाली है तो सनस्क्रीन को हमेशा अपने पास रखें। आपको हर तीन से चार घंटे में इसका इस्तेमाल करते रहना है। अच्छी गुणवत्ता वाला सनस्क्रीन आपकी त्वचा को धूप से सुरक्षित रखेगा।

यह भी पढ़ें :- MENS FASHION TIPS: स्लिम बॉडी में भी दिखे हेल्दी, अपनाएं ये टिप्स स्टाइलिश लुक देख लड़कियां हो जाएंगी फिदा

ब्‍लीच कराने के बाद स्किन की देखभाल करने के ट‍िप्‍स | Bleach Skin Care Tips In Hindi

ब्लीच

ब्लीच हर किसी को सूट नहीं करता। इसलिए शादी से कुछ दिन पहले अपने चेहरे पर भूलकर भी ब्लीच न लगवाएं। कई बार ब्लीच करने से चेहरे पर एलर्जी हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- HARIDWAR TRAVEL PLACES: फैमिली के साथ बनाएं धार्मिक यात्रा का प्लान, हरिद्वार ऋषिकेश की ये जगहें है बेहद खूबसूरत

What is chemical peel know and benefits - केमिकल पील क्या है? इस स्किन ट्रीटमेंट के क्या हैं फायदे

केमिकल पिल

अगर आपकी शादी में कुछ ही दिन बचे हैं तो केमिकल पील्स के इस्तेमाल से बचें। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा रूखी हो जाती है।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts