spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Cloth Cleaning Hacks: अक्सर कपड़े धोते समय उसका रंग निकल जाता है, पानी में मिलाए बस यह चीज, कभी नहीं उतरेगा रंग

Cloth Cleaning Hacks: अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने कपड़ों के रंग उड़ने से परेशान हो जाते हैं। यहां तक कि सबसे महंगे कपड़े भी कभी-कभी अपना रंग छोड़ देते हैं। कपड़ों की ऐसी कई चीजे हैं जिन्हें आप जितना अधिक धोएंगे, उनका रंग उतना ही अधिक बढ़ता जाएगा। ऐसे में कपड़ों की हालत का अंदाजा आप ही लगा सकते हैं। केवल 3 या 4 बार धोने के बाद, ये नए कपड़े ऐसे दिखेंगे जैसे इन्हें सालों पहले खरीदा गया हो। अगर आप भी अपने कपड़ों के रंग उड़ने से परेशान हैं तो आइए हम आपको बताते है इस समस्या का सबसे आसान घरेलू उपाय।

नमक और फिटकरी का इस्तेमाल (Cloth Cleaning Hacks)

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लेकिन यह सच है कि नमक रंग को रोकने में मदद करता है। इसके लिए ना तो आपको मार्केट से कुछ नया खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही आपका कोई खर्चा होगा।

यह भी पढ़ें : HOME REMEDIES FOR SKIN TIGHTEN: 30 की उम्र में दिखने लगती है त्वचा ढीली, अपनाएं त्वचा टाइट करने के ये घरेलू उपाय

सबसे पहले बाल्टी में पानी डालें। उसमें 50-60 गरम फिटकरी डालें। अब इसमें करीब चार चम्मच नमक डाल लें। अब धीरे-धीरे सारे कपड़ों को खोल कर, इसे पानी में डाल दें। कपड़ों को कम से कम एक रात भिगो कर छोड़ दें। अब एक-एक कपड़े को लेकर साफ पानी में डालें क्योंकि इससे नमक और फिटकरी अच्छी तरह से निकल जाए। कुछ रंगों के कपड़ों का कलर तो यहीं फिक्स हो जाता है, लेकिन अगर कुछ का निकले, तो ये बस एक बार ही निकलेगा। फिर अपने आप फिक्स हो जाता है। आप अपने कपड़ों से नमक और फिटकरी के बिल्डअप को निकालने के लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप चाहती है कि कपड़ों का कलर फिर से न निकले, तो इन्हें विनेगर के पानी में डाल दें। कम से कम आधा घंटा कपडों को भिगोकर रखें और कपड़ों को फटकार कर सूखने के लिए डाल दें। ध्यान रखें कि कपड़ों को धूप में ना डाल लें।ऐसा करने से कपड़े का कलर फेड हो जाएं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts