spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

White Teeth Home Remedies Tips: किचन में रखी ये चीज आपके पीले दांत को करेगी सफेद, पायरिया में भी फायदेमंद

White Teeth Home Remedies Tips: इंसान की मुस्कान व्यक्तित्व का प्रतीक माना जाता है और हमारे दांत इस मुस्कान में चार चांद लगाते हैं. मीठी मुस्कान और चमकते सफेद दांत किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. यह व्यक्ति की पहली पहचान होती है. वहीं अगर दांतों में पीलापन आ जाए तो यह व्यक्ति की खूबसूरती पर दाग लगा देता है. पीले दांत आपके व्यक्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और कभी-कभी यह व्यक्ति को शर्मिंदगी का भी कारण बनते हैं. पीले दांत आपकी प्यारी मुस्कान को फीका कर देते हैं.

सरसों के तेल में नमक मिलाकर लगाएं

सरसों का तेल और नमक किचन में आसानी से उपलब्ध होता है. खाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह दांतों के पीलेपन को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं, यही नहीं आयुर्वेद में भी सरसों के तेल और नमक को बेहद उपयोगी उपाय बताया गया है. यह मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी दूर करता है. इसका उपयोग करने के लिए सरसों के तेल में दो चुटकी नमक मिलाना है और इसे हाथों की उंगलियों से दांतों में हल्का हल्का मसाज करना है. कुछ देर बाद पानी से कुल्ला करके मुंह साफ कर लेना है.

Also Read: Makeup Tips: पहली बार कर रही हैं मेकअप? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं

नीम के दातुन से करें ब्रश

नीम के दातुन का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए प्राचीन काल से होता आ रहा है. यह दांतों के लिए सबसे फायदेमंद उपाय है. आज भी गांव में लोग नीम की दातून से ही दांतों की सफाई करते हैं. यह दांतों की अन्य समस्याओं को भी दूर करता है. जैसे दांतों की जड़ों से खून आना, मसूड़े फूल जाना जैसी समस्याओं को भी चुटकियों में दूर करता है. नीम में नेचुरल एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक होता है. यह दांतो से कीटाणुओं को भी नष्ट करता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts