Winter Beard Care: लड़के बड़ी-बड़ी दाढ़ी रखते हैं क्योंकि उन्हें अपना लुक ऑफिस बनाना होता है साथ ही बड़ी दाढ़ी का फैशन भी ट्रेंड में चल रहा है। इतना ही नहीं सर्दियों का मौसम भी आ चुका है ऐसे में आपको अपनी बीयर्ड केयर अच्छी तरह से करनी चाहिए क्योंकि बढ़ते प्रदूषण और सर्दी Winter Beard Care का असर आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकता है पोलूशन की वजह से आपकी दाढ़ी कमजोर और बेजान लगने लगती है जिससे कि बाल झड़ने लगते हैं सर्दियों में दाढ़ी के बालों पर सबसे ज्यादा असर गर्म पानी का होता है क्योंकि गर्म पानी दाढ़ी के बालों को ड्राई कर देता है और नेचुरल ऑल कम कर देता है इसलिए सर्दियों के मौसम में आपको अपनी दाढ़ी का बेहद ख्याल रखना चाहिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप अपनी दाढ़ी की अच्छी तरह से केयर कर सकते हैं।
सर्दियों में अपनी दाढ़ी का ऐसे करें देखभाल
गर्म पानी से ना धोएं
सर्दियों में दाढ़ी धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। दाढ़ी के बालों का दुश्मन है गर्म पानी. गर्म पानी से दाढ़ी की त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे त्वचा के नीचे से एसेंशियल ऑयल नहीं निकल पाता है। गर्म पानी दाढ़ी की नमी को छीन लेता है और यह बहुत ही अस्वच्छ दिखती है।
जरूर करें कंडीशनर का इस्तेमाल
अपनी दाढ़ी के बालों को स्मूद और शाइन करने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करें। अपने बालों को धोने के लिए कम शैम्पू और अधिक कंडीशनर का प्रयोग करें। शैंपू में सल्फेट होता है जो त्वचा की नमी को कम करता है। हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही अपनी दाढ़ी को शैम्पू से धोएं।
रोजाना करें दाढ़ी में कंघी
अगर आप दाढ़ी रख रहे हैं तो इसे कंघी करने की आदत जरूर डालें। कंघी करने से त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल पूरी दाढ़ी तक पहुंचता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। दाढ़ी में कंघी करने से भी बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
जरूर इस्तेमाल करें बीयर्ड ऑयल
दाढ़ी में हर दिन बियर्ड ऑयल ऑयल का जरूर इस्तेमाल करें। तेल से दाढ़ी में नमी बनी रहती है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।