- विज्ञापन -
Home Lifestyle Women Fashion: पुरानी से पुरानी बनारसी साड़ी हमेशा दिखेगी नई, धोते समय...

Women Fashion: पुरानी से पुरानी बनारसी साड़ी हमेशा दिखेगी नई, धोते समय इन बातों का रखें ध्यान

Women Fashion: महिलाएं अपने फैशन को लेकर जरा भी कंप्रोमाइज नहीं करती हैं वही वार्डरोब की साफ सफाई करते समय हमें कई तरह की साड़ियां मिल जाती हैं जो की पुरानी सी दिखने लग जाती हैं। आज महिलाओं को हम उनकी बनारसी साड़ी को लेकर हम बात बताने वाले हैं। दरअसल यदि महिलाएं अपनी पुरानी से पुरानी बनारसी साड़ी को नए जैसा रखना चाहती हैं तो उनको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं दीपावली होली जैसे त्योहारों में अपने पारंपरिक लुक को कंप्लीट Women Fashion करना चाहती हैं जिसका एकमात्र ऑप्शन बनारसी साड़ी होती है। बनारसी साड़ी का ट्रेंड अब तक चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा इससे महिलाओं का लुक एकदम क्लासी और रॉयल लगता है। इतना ही नहीं ज्यादातर महिलाएं जाकर भी बनारसी साड़ी को ज्यादा नहीं पहन पाती है क्योंकि यह रखे रखे खराब हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी बनारसी साड़ी है तो उसके रखरखाव और साफ करने के तरीके के बारे में जान लीजिए।

महिलाएं इस तरह करें बनारसी साड़ी का रखरखाव

- विज्ञापन -

Women Fashion करना चाहती हैं जिसका एकमात्र ऑप्शन बनारसी साड़ी होती है। बनारसी साड़ी का ट्रेंड अब तक चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा इससे महिलाओं का लुक एकदम क्लासी और रॉयल लगता है। इतना ही नहीं ज्यादातर महिलाएं जाकर भी बनारसी साड़ी को ज्यादा नहीं पहन पाती है क्योंकि यह रखे रखे खराब हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी बनारसी साड़ी है तो उसके रखरखाव और साफ करने के तरीके के बारे में जान लीजिए।

Women Fashion

धोने का तरीका

वैसे तो बनारसी साड़ी को ड्राई क्लीन किया जाता है, लेकिन अगर आप घर पर बनारसी साड़ी धो रहे हैं तो माइल्ड साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। कठोर साबुन आपकी बनारसी साड़ी के कपड़े को खराब कर देता है। साड़ी को हल्के साबुन के घोल से धोना चाहिए।

ठंडा पानी का इस्तेमाल

बनारसी साड़ी को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी साड़ी के कपड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। बनारसी साड़ी को ठंडे पानी से धोने से उसका रंग नहीं उड़ता और कपड़ा भी साफ हो जाता है।

दाग हटाने का तरीका

अगर आपकी बनारसी साड़ी में कोई दाग है तो उसे हटाने के लिए कभी भी हार्ड वाशिंग पाउडर या प्रोटीन स्टेम रिमूवर का इस्तेमाल न करें। साड़ी को डिटर्जेंट में न भिगोएँ। ऐसा करने से साड़ी से दाग भले ही निकल जाए लेकिन साड़ी का रंग भी फीका पड़ जाता है। दाग हटाने के लिए, बस दाग वाली जगह पर प्रोटीन स्टेन रिमूवर लगाएं और साफ करें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version