spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Women Trendy Saree: महिलाओं के लिए गजब के साड़ी के डिजाइंस, ननद की शादी पर दिखाएं जलवा

Women Trendy Saree: महिलाएं फैशन के मामले में सबसे आगे रहती हैं, वही खासकर सर्दियों की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साड़ियों के कलेक्शंस ट्राई करती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साड़ी के डिजाइंस दिखाएंगे जो आप Women Trendy Saree पर भी काफी अच्छा लगेगा, आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। साड़ी वेडिंग फंक्शन में ज्यादा अच्छे लगते हैं इसलिए आप चाहे तो अपने घर की शादी में नए लुक को ट्राई कर सकती हैं जिसमें आप स्टाइलिश दिखेंगी।

trendy saree collection of shilpa shetty for every woman

लहरिया साड़ी – Lahariya Saree

लहरिया साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। इस तरह की साड़ी को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इसके साथ बेल्ट पहन सकती हैं। इस लुक के साथ महिलाएं अक्सर साड़ी पहनकर अपने ऑफिस जाती हैं।

trendy saree collection of shilpa shetty for every woman

प्रिंटेड सिफॉन – Printed Siffon

शिफॉन साड़ियाँ बहुत हल्की होती हैं। ऐसे में महिलाओं को ऐसी साड़ियां काफी पसंद आती हैं। अगर आपको भी ऐसी ही साड़ियां पहनना पसंद है तो ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। इस सिंपल साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए अपने बालों में खास हेयरस्टाइल बनाएं।

trendy saree collection of shilpa shetty for every woman

पिस्ता ग्रीन साड़ी – Pista Green Saree

अगर आपको हल्के रंग की साड़ी पहनना पसंद है तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह पिस्ता हरे रंग की साड़ी खरीद सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और इसे पहनकर आपका स्टाइल भी प्यारा लगेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts