- विज्ञापन -
Home Latest News Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के चलते हाईवे पर जाम से हाहाकार, प्रयागराज...

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के चलते हाईवे पर जाम से हाहाकार, प्रयागराज से आने में लग रहे 12-16 घंटे

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का असर पिछले एक सप्ताह से कानपुर के हाईवे पर देखा जा रहा है। प्रयागराज से कानपुर आने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। प्रयागराज से इटावा हाईवे, नौबस्ता से सागर और लखनऊ हाईवे पर हजारों वाहन रेंगते हुए नजर आए। यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे और उन्हें यात्रा में 12 से 16 घंटे लगने लगे हैं।

हाईवे पर वाहन रेंगते आए नजर

- विज्ञापन -

रूमा से बारा टोल तक पहुंचने में वाहन सवारों को चार घंटे लग गए। जाम में फंसे परिवार बेहद परेशान थे। नौबस्ता से शंभुआ पुल पार करने में वाहनों को एक घंटा लग गया, जबकि यह दूरी महज पांच किलोमीटर की थी। रामादेवी से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। हरजेंदरनगर से लालबंगला बाजार के रास्ते मुड़ने वाले वाहन एनटू रोड से पुलिस चौकी रोड तक जाम में फंसे रहे, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा।

सुबह से शाम तक सागर हाईवे पर जाम का आलम

सागर हाईवे पर नौबस्ता से लेकर सागर तक लंबी कतारें लग गईं। महाकुंभ जाने और लौटने वाले वाहनों के कारण हाईवे पर ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ी। नौबस्ता रैंप के जरिए उतरने वाले भारी वाहनों का जाम चौराहे पर फंस गया, वहीं मछरिया तिराहा तक वाहनों की रेंगती हुई रफ्तार दिखी। रोडवेज बसों की प्रयागराज रवानगी के कारण टाटमिल चौराहा चौतरफा जाम में फंसा रहा। टाटमिल से नयापुल, घंटाघर और रामादेवी जाने वाले वाहनों को तीसरी बार ग्रीन लाइट मिलने पर ही रास्ता मिला। यह स्थिति दिनभर बनी रही।

सात से आठ दिन से फंसे भारी वाहन 

फतेहपुर के छिवली पुल से भिटौरा मोड़ तक भारी वाहनों के चालक और खलासी की जिंदगी ठहर सी गई है। सात से आठ दिन से यहां फंसे इन लोगों के पास खाने-पीने का सामान खत्म हो चुका है। इनकी जेब भी खाली हो गई है और शुद्ध पानी की किल्लत हो गई है। इन लोगां का संपर्क अपने परिजनों से भी टूट चुका है, और वे अब जल्द ही प्रयागराज की ओर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, वाहनों का चार गुना लोड बढ़ने से अन्य मार्गों पर भी जाम की समस्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने 85 साल की उम्र में निधन, लखनऊ…

सर्विस लेन में बढ़ी ट्रकों की तादाद 

जाम की समस्या को देखते हुए, हाईवे किनारे सर्विस लेन में ट्रकों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हैं, जिनके कारण मार्गों पर और भी अधिक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इस जाम की स्थिति ने महाकुंभ जाने और लौटने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को बेहद कठिन बना दिया है। प्रशासन को जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की जरूरत है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

- विज्ञापन -
Exit mobile version