Mahakumbh 2025: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि ”अगर पन्नू महाकुंम्भ में आया तो मारकर भगाया जाएगा”, हमने ऐसे बेशुमार पागल देखे हैं’। अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को समुदायों के बीच विभाजन ‘फूट’ वाली चेतना पैदा करने की कोशिश को लेकर बुधवार को आड़े हाथों लिया। पन्नू ने एक वीडियो में महाकुम्भ को निशाना बनाने की धमकी दी और धमकी में बोला है की ‘ये 2025 कुंभ मेला हिंदुओं का आखिरी कुंभ होगा।
यह भी पढ़ें: कुंवारे लड़को को फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दुल्हन समेत चार गिरफ्तार
सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे जाने के कारण पन्नू , महाकुम्भ में महत्वपूर्ण स्नान तिथियों – 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और तीन फरवरी (बसंत पंचमी) को हमला करने की धमकिया दे रहा है। पन्नू को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है। रवींद्र पुरी ने कहा कि पन्नू की बातों को अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वह हमेशा ही ऐसी भाषा का प्रयोग करता आया है।
हमेशा से सनातन धर्म पर हमला करने का प्रयास
दी गई धमकी को लेकर जहां सुरक्षा एजेंसियां और भी अलर्ट हो गई हैं। साधु संतों में भी आक्रोश साफ दिखाई पड़ रहा है । साधु संतों ने गुस्सा व्यक्त करते हुए तंज कसा की महाकुंभ में राजसी स्नान में आ गया तो नागा सन्यासी उसका फुटबॉल बनाकर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग इसकी धमकी से बिल्कुल नहीं डरते।
यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के पार्षद पर भड़कीं महापौर, बोली- बदमाशी करोगे, तो अभी दिक्कत हो जाएगी…