spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल हुए माइकल नेसर, वार्नर का विकल्प भी मिला, 21 फरवरी से होगी सीरीज की शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में माइकल नेसर की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2022 में टेस्ट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया टीम 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के दौरे पर रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर का विकल्प खोजा
ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही है। टीम में मैट रेनशॉ को भी जगह मिली है, उन्हें डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वॉर्नर ने पिछले महीने टेस्ट से संन्यास ले लिया था। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि रेनशॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं।

रेनशॉ ने आखिरी बार फरवरी 2023 में टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी भी टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि माइकल नेसर के पिछले कुछ सालों के परफॉर्मेंस और न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
टीम में कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है।
वहीं टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान मिचेल मार्श, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts