spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पांच छक्के लगाकर West Indies ने अपने नाम की जीत, VIDEO में देखें अक्षर पटेल की तूफानी बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे मैच आखिरी ओवर तक चला और पूरा उत्साह दिखाया। इस मैच में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने ऐसा कमाल किया कि वेस्टइंडीज की टीम देखते ही रह गई और भारत को हार का सामना करना पड़ा. जीत के हीरो रहे अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल। उन्होंने महज 35 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली। इसमें उनके नाम 3 चौके, 5 छक्के, अक्षर पटेल ने 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापसी की.

छक्कों से जीता मैच

Here’s the match-winning knock from @akshar2026. His magical batting earned him the Player of the Match title.

Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/y8xQeUxtK6

— FanCode (@FanCode) July 24, 2022

टीम इंडिया को मैच के आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे, यहां पहले दो सिंगल आए और फिर अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर मैच जीत लिया।

दूसरे एक दिन की स्थिति

टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। अपने करियर का 100वां वनडे खेल रहे शाई होप ने 115 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 74 रनों का योगदान दिया.

इधर, भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने नाबाद 64 रन बनाए।

Read Also : Chess: शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में चार दिन बाकी, परीक्षण प्रतियोगिता में 1414 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts