कल मतलब की रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। फाइनल मैच में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रलिया ने एक बार फिर विश्वकप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम विश्वकप के मंजिल के इतने करीब आकर हार गई, जिसके बाद देशवासियों में मायूसी का माहौल है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 6वीं बार आईसीसी वनडे विश्वकप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है।
ट्रॉफी पर पैर रखे मार्श की फोटो वायरल
वहीं ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। कोई खिलाड़ी डांस कर रहा है तो कोई खिलाड़ी ट्रॉफी को चुमता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर हर तरफ जश्न की फोटो और वीडियो देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को पेट कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर शेयर किया है।
How you see it ,dominance or disrespectful ? #MitchellMarsh pic.twitter.com/54dQfWoJaC
— Anurag Jareda (@Anurag_4M) November 20, 2023
क्रिकेट फैंस ने की आलोचना
वायरल फोटो में दिख रहा है कि कैसे मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे हैं। अर्जेंटीना के मेसी ने जब फीफा विश्व कप का खिताब जीता था तो अगले दिन वो ट्रॉफी को अपने पास रखकर सोते दिखाई दे रहे थे। फैंस ने इसी की तुलना मिचेल मार्श से की। फैंस का कहना है कि मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर पैर नहीं रखना चाहिए। कल के मैच में मिचेल मार्श 15 रन बनाए थे और 2 ओवर डालकर उन्होंने 5 रन दिए।
Someone who didn't deserve it got the World Cup trophy like #MitchellMarsh 👞
Bro,show some respect to the #WorldsCup trophy. Ask Indian fans or #TeamIndia 🇮🇳about the value of this trophy🏆💔#INDvAUS #Worldcupfinal2023#ProudIndian @ICCMediaComms @AusWomenCricket @CricketAus pic.twitter.com/duO4b6f8l4
— Sathish/Tamizhan💪🤘💛❤️ (@kicchasathi) November 20, 2023
सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास
फोटो के सामने आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करना शुरू कर दिया और जमकर ट्रोल किया। यूजर्स मिशेल मार्श से काफी नाराज हैं और उनका कहना है कि ऐसी हरकत करके मिशेल मार्श ने ट्रॉफी का अपमान किया है। मिशेल की फोटो को लेकर खूब मीम्स भी बन रहे हैं और यूजर्स कमेंटस के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
This is life
Value of something Value of something
When u have it: When you need it: #INDvAUSFinal #RohitSharma #MitchellMarsh pic.twitter.com/fuoYTFVOpp— Divya Khanna (@divyakhanna97) November 20, 2023
एक यूजर ने लिखा कि अगर इन्हें वर्ल्ड कप की रिस्पेक्ट नहीं है तो ये जीत के भी हारे हुए लोग हैं। एक यूजर ने लिखा, ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम का ये घमंड जल्द ही टूटेगा और उनकी हालत वही होगी जो आज जिम्बाब्वे की है।