- विज्ञापन -
Home Sports भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट न होने पर नाखुश...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट न होने पर नाखुश एबी डिविलियर्स, कहा- टी-20 कर रहा है टेस्ट क्रिकेट को खत्म

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टी20 क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर रहा है। वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने से खुश नहीं हैं। वो अफ्रीकी टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर भी सिर्फ दो टेस्ट खेलने को भी सही नहीं मानते।
‘टी20 से टेस्ट क्रिकेट को खतरा’
उन्होंने कहा कि टी20 की वजह से टेस्ट क्रिकेट पर दबाव है। टी20 की वजह से ही टेस्ट क्रिकेट पर खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए बदलाव करने की जरूरत है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि भारत-अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट नहीं होगा। इसके लिए दुनिया भर में चल रहेटी-20 क्रिकेट को दोष देना होगा।
सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट मैच सही नहीं
उन्होंने कहा कि इस हालात के लिए कौन दोषी है, यह मुझे नहीं पता। पर इतना जरूर समझ में आ रहा है कि कुछ गड़बड़ है। डिविलियर्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही नहीं वनडे पर भी अब दबाव है। सारा सिस्टम टी-20 क्रिकेट के आस-पास घूम रहा है। खिलाड़ी, बोर्ड और कोच सभी, वहीं शिफ्ट हो रहे हैं, जहां पैसा है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में कॉम्पिटिशन देखना चाहते हैं तो दो टेस्ट की सीरीज के नियम को बदलना होगा। टीमों के बीच सीरीज में 2 से ज्यादा ही टेस्ट होने चाहिए।
केपटाउन पिच को बताया सही
इसके अलावा डिविलियर्स ने केप टाउन की पिच को सही बताया। उन्होंने कहा कि मेरी राय में यह काफी स्टैंडर्ड विकेट था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद है कि बेन स्टोक्स ने वहां दोहरा शतक लगाया था। मैंने खुद वहां कुछ शतक लगाए हैं। ऐसी पिच पर आपको गेंदबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आप फिलेंडर, बुमराह, सिराज, रबाडा जैसे गेंदबाजों को अपने मन मुताबिक गेंदबाजी करने की छूट नहीं दे सकते हैं।
अफ्रीका ने भेजेगी अपनी बी टीम
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को फरवरी के पहले हफ्ते में न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट खेलने जाना है। पहला टेस्ट 4 फरवरी से जबकि दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से शुरू होगा। अफ्रीका ने इस दौरे के लिए अपनी बी टीम को भेजा है। दौरे पर कप्तान सहित सात खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दौरे के लिए नील ब्रांड को कैप्टन बनाया गया। इन खिलाड़ियों को इसलिए चुना गया क्योंकि टीम के मुख्य खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेलेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version