अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान की विश्वकप में ये लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है। वहीं नीदरलैंड इस हार के साथ विश्वकप से लगभग बाहर हो गया है।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍! 🙌#AfghanAtalan, led by half-centuries from the skipper @Hashmat_50 (56*) and @RahmatShah_08 (52), successfully chased down the target by 7 wickets to register 4th victory at the ICC #CWC23. 👍
Well done Atalano! 👏#AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/zNLiW1Fakx
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 3, 2023
लय में अफगानिस्तान की टीम
180 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से हश्मतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
अफगान स्पिनरों ने किया कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम महज 179 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। डच टीम की तरफ से सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। नीदरलैंड के चार बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुए। वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा ठोक दिया है। इस मैच पर पाकिस्तान फैन की भी नजरे थी। अगर ये अफगानिस्तान मैच हार जाता तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो जाती। अफगानिस्तान के अब 7 मैच में से 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के 7 में से 6 अंक है और उसे अपने सारे मैच जीतने जरूरी है।
पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग
अफगान टीम 7 मैचों में चौथी जीत से पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। इससे पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड, श्रीलंक और पाकिस्तान को हराया था। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है। अब तक के विश्वकप में अफगानिस्तान का ये सबसे अच्छा प्रदर्शन है।