- विज्ञापन -
Home Sports टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम पहुंची चंडीगढ़, आज शुरू करेंगे...

टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम पहुंची चंडीगढ़, आज शुरू करेंगे अभ्यास, कल आएगी भारतीय टीम

भारत के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले में हिस्सा लेने अफगानिस्तान की टीम आज चंडीगढ़ पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज अफगानिस्तान की टीम आज पीसीए स्टेडियम के बैक साइड वाले एरिया में नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेगी।
अफगानिस्तान की प्रैक्टिस शुरू
अफगानिस्तान की टीम चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित एक होटल में रुकी हुई है। वहीं भारतीय टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ आएगी। इस टी20 मैच के लिए अब तक 35 फीसदी टिकटों की बिक्री हो चुकी है। ऐसा पहली बार होगा जब अफगानिस्तान भारत के खिलाफ कोई टी20 सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टीम में विराट कोहली और शुभमन गिल की वापसी हुई है।
भारतीय टीम में मिली इनकों जगह
इसके अलावा शुभमन गिल होम ग्राउंड पर क्रिकेट प्रशंसकों के सामने होंगे। वो मोहाली के ही रहने वाले हैं। इसलिए सब की नजर शुभमन गिल पर होगी। इस टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
वहीं अफगानिस्तान के टीम इब्राहिम जादरान कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कप्तान के अलावा विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हज़रतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीम उर रहमान, मोहम्मद सलीम और अन्य खिलाड़ी भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version