spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नेपाल को हराकर भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा नॉकआउट मुकाबला

नेपाल को हराकर भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की तरफ से कप्तान उदय और सचिन ने शानदार शतक जड़ा और स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया।
विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
कप्तान उदय सहारन (100 रन) और सचिन दास (116 रन) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने 297 रन बनाए। 298 रन का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम महज 165 ही रन बना सकी और भारतीय टीम ने नेपाल को 132 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत सुपर-6 ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।
दक्षिण अफ्रीका से होगा नॉकआउट मैच
टीम के खाते में 4 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। टीम ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका को पांचवां मैच हराया था। नॉकआउट में भारत का मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा। सचिन दास प्लेयर ऑफ द मैच बने। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही।
नेपाल की हुई ढेर
टीम ने 26 रन पर ओपनर आदर्श सिंह का विकेट खो दिया। उसके बाद 61 के स्कोर पर प्रियांशु मोलिया 19 और 62 रन के टीम स्कोर पर अर्शिन कुलकर्णी 18 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल के ओपनर्स ने उसे सधी शुरुआत दिलाई। दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद कप्तान देव ने 33 रन का योगदान दिया, लेकिन कप्तान के अलावा मिडिल ऑर्डर का कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts