Rohit Sharma in Tension: जीत के बाद टेंशन में रोहित शर्मा एंड टीम, फैंस से लेकर कोच भी परेशान, अब क्या होगा ?

289
rohit sharma in tension, team india

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 6 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। रविवार, 29 अक्टूबर को भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि जीत के बाद रोहित शर्मा और टीम इंडिया (rohit sharma in tension) के सामने एक ऐसी मुश्किल खड़ी हो गई है जिसका हल जल्दी नहीं निकाला गया तो वह भारत के गले की फांस बन सकती है। वर्ल्ड कप (world cup 2023) में भारत का शानदार और जानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस वर्ल्ड कप में भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अब तक के अपने सारे मैच जीते हैं। भारत के अलावा मैदान में उतरी सभी टीमों ने हार का स्वाद चखा है।

कंगारुओं (Australian Team) की हार से शुरू हुआ भारत के जीत का ये अभियान अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के बाद रविवार को इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीत की इस सीरीज को जारी रखा है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस मैच के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है, तमाम फैंस भी इसे लेकर चिंतित हैं।

team india victory against england

दरअसल शुरुआती 5 मैचों में भारत को पहले बॉलिंग करने का मौका मिला और टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट, पाकिस्तान को 7, बांग्लादेश को 7 और न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से भारत ने हराया था। हालांकि इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत को बल्लेबाजी का मौका मिला तो टीम केवल 229 रनों पर ही सिमट गई।

अगला मैच हारने वाली है भारत?

इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले 5 मुकाबले केवल चेज करते हुए ही जीतें हैं और जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आई तो 300 का आंकड़ा भी भारत छू नहीं पाया। अगर आगे के मुकाबलों में भारत पहले बल्लेबाजी करता है और वह बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा तो इससे भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि टूर्नामेंट में कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 300 और इससे ज्यादा का आंकड़ा कई बार बनाया है।

बता दें कि 2023 के इस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 191 रनों पर रोक दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया महज 199 रन बना पाया। बांग्लादेश में 256 रन जबकि अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने 273 रनों का टारगेट दिया था। अगर इस टूर्नामेंट में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने 428, 399, 382, 311 रन बनाकर 4 बार 300 का आंकड़ा पार किया। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने 399, 388, 367 रन बनाकर 3 बार, न्यूजीलैंड ने 383, 322 रन, श्रीलंका ने 344, 326 रन, पाकिस्तान ने 345 और 305 रन बनाकर दो बार 300 का आंकड़ा छुआ। वहीं इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा पार किया है।

गेंदबाजों के हाथ में जीत की चाबी

ऐसे में अभी तक टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम और भारतीय टीम का आमना-सामना नहीं हुआ। ऐसे में अगर भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं का पाए तो आगे के मैचों में भारत की हार हो सकती है। हालांकि अगर बॉलर्स ने विरोधी टीम के लगातार विकेट चटकाए तो भारत की जीत पक्की है। अब तो ये आने वाले मैचों में ही पता चलेगा कि भारत की ताबड़तोड़ जीत का सिलसिला जारी रहेगा या भारत को हार स्वाद चखना पड़ेगा।