spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रांची टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब, डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने दिए शुरुआती तीन झटके, अश्विन-जडेजा को भी मिली सफलता

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट जारी है। रांची टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं। अश्विन और जडेजा को भी 1-1 विकेट मिला है। इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं।

रांची टेस्ट में आकाश दीप का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। आकाश ने बेन डकेट को ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। वो 11 रन बनाकर आउट हुए।
रांची में आकाश का कहर
बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ओवर की चौथी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद उन्होंने 12वें ओवर में जैक क्राउली आउट किया। उन्होंने क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू शानदार अंदाज में किया है। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल तीन विकेट गंवाकर 110 रन है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है।

शुरुआती एक घंटे में ही इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।
भारत- यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts