आईपीएल 2024 का पूरा सीजन भारत में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल के कुछ मैच यूएई में कराए जाने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि इसे विदेश में नहीं कराया जाएगा। दावा किया जा रहा था कि भारत में लोकसभा चुनाव के चलते लीग के कुछ मुकाबले यूएई में कराए जा सकते हैं। बीसीसीआई जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।
भारत में ही खेले जाएंगे आईपीएल के सारे मैच
बोर्ड ने 23 दिन पहले फेज-1 का शेड्यूल जारी कर किया था। जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब आम चुनाव के चलते भारतीय लीग का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। इससे पहले 2019, 2014 और 2009 के सीजन में भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल जारी किया गया था। 2019 में चुनाव के बाद टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया गया था। जबकि, 2014 का आधा एडिशन यूएई में खेला गया। वहीं, 2009 में पूरा आईपीएल ही साउथ अफ्रीका में आयोजित कराया गया।
चुनाव के चलते बाहर हो चुके हैं मैच
17वें सीजन का पहला फेज 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर शामिल होंगे। ओपनिंग मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने पहले फेज का शेड्यूल जारी करने से पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल को दो फेज में कराया जाएगा। दूसरे फेज का शेड्यूल इलेक्शन कमेटी की ओर से चुनाव की तारीखें जारी करने के बाद किया जाएगा।
2014 में बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए थे सवाल
धूमल ने कहा था कि दूसरा फेज भी भारत में ही होगा। इसे देश के बाहर नहीं करवाया जाएगा। आईपीएल को भारत में कराने को लेकर ये तर्क भी दिया जा रहा है कि वर्तमान सरकार नहीं चाहती है कि आईपीएल किसी भी हालत में भारत के बाहर हो। क्योंकि 2014 में जब लोकसभा चुनाव की वजह से इसे बाहर शिफ्ट किया गया था, तब विपक्ष में रही बीजेपी सरकार ने उस समय की कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार लोकसभा चुनाव और IPL एक साथ कराने में सक्षम नहीं है।