भारतीय टीम और सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने खुद राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बताया है।
रायुडू ने अचानक छोड़ी राजनीति
अंबाती रायुडू ने युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी यानी YSRCP पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रायुडू ने 9 दिन पहले यानी 28 दिसंबर को ही पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति नहीं छोड़ी है, बल्कि वो कुछ समय के लिए ही राजनीति से ही दूर हुए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रायुडू ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है।
This is to inform everyone that I have decided to quit the YSRCP Party and stay out of politics for a little while. Further action will be conveyed in due course of time.
Thank You.
— ATR (@RayuduAmbati) January 6, 2024
सीएम के सामने ली थी पार्टी की सदस्यता
रायुडू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ये सभी को सूचित करने के लिए है कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक्त आने पर बताया जाएगा। राडुयू ने 28 दिसंबर को आंध्रा प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में मछलीपट्टम से उतार सकती है।
पिछले साल ही क्रिकेट को कहा था अलविदा
बता दें कि सदस्यता के समय राज्य के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी मौजूद थे। वहीं पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में राडुयू ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने बताया कि वो आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक्त आने पर बता देंगे। रायुडू ने पिछले साल ही आईपीएल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जो चैंपियन बनी थी। इससे पहले 2019 में रायुडू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे।