Anshuman Gaekwad: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ आज यानी 23 सितंबर को 70 साल के हो गए। अपने 40 टेस्ट मैचों में ज्यादातर में Anshuman Gaekwad महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar के ओपनिंग पार्टनर थे और उन्हें लिटिल मास्टर का ‘राइट हैंड’ कहा जाता था। अपनी Defensive Technique के चलते अंशुमान गायकवाड़ ‘The Great Wall’ के नाम से भी मशहूर थे। ये तकनीक उस समय बहुत जरूरी भी थी क्योंकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विश्व पटल पर हावी थे। गायकवाड़ ने 1983-84 में जालंधर टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाने के लिए 671 मिनट बल्लेबाजी की थी और ये उस वक्त First Class Cricket का सबसे धीमा दोहरा शतक था।
विंडीज के खिलाफ साहसिक पारी
साल 1976 में भारतीय टीम ने Westindies का दौरा किया था। भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में 403 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया था। तीसरे टेस्ट में मिली इस हार का बदला लेने के लिए वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने Kingston में हुए चौथे मुकाबले में बॉडीलाइन रणनीति का सहारा लिया। उस मुकाबले में भारत की पहली पारी में Anshuman Gaekwad को माइकल होल्डिंग की एक गेंद कान पर जा लगी थी और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। हालांकि, इससे पहले गायकवाड़ 81 रनों की साहसिक पारी खेल चुके थे।
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
Anshuman Gaekwad ने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था
आखिरी टेस्ट मैच साल 1984 इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए कोलकाता टेस्ट में रही
गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 1985 रन बनाए
इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे
उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था
गायकवाड़ ने भारत के लिए 15 वनडे मैचों में भी शिरकत की
वनडे मैचों में उनके नाम 269 रन दर्ज हैं
अंशुमान गायकवाड़ ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 12,136 रन बनाए थे
इस दौरान 34 शतक और 47 अर्धशतक जमाए
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 225 रन रहा
गायकवाड़ ने 55 लिस्ट मुकाबले भी खेले, जिसमें कुल 1601 रन बनाए
टीम इंडिया को दे चुके कोचिंग
क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद Anshuman Gaekwad ने कोचिंग को अपना करियर बनाया था। 1997-99 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। गायकवाड़ ने गुजरात राज्य उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (GSFC) के लिए भी काम किया और 2000 में इस कंपनी से Retirement ले लिया। जून 2018 में Board Of Cricket Council for India (BCCI) ने गायकवाड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ के पिता दत्ता गायकवाड़ भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।