spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Asad Rauf: क्रिकेट जगत के दिग्गज अंपायर असद रऊफ का निधन, सैंकड़ो मैचों में कर चुके थे अंपायरिंग

Asad Rauf Journey: ICC एलीट पैनल का हिस्सा रह चुके 2000 के दशक में दुनिया के टॉप अंपायर में गिने जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक असद रऊफ अपनी दुकान बंद करने के बाद वापस घर जा रहे थे और इसी दौरान कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई।

200 से ज्यादा मैच में कर चुके थे अंपायरिंग

साल 2000 में अंपायरिंग डेब्यू किया था।
 पहली बार वनडे में अंपायर की भूमिका निभाई थी।
2005 में पहली बार टेस्ट
2007 में टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग का मौका मिला।
64 टेस्ट, 139 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल में अंपायर की भूमिका निभाई।
64 टेस्ट में से 49 में मैदानी अंपायर और 15 में टीवी अंपायर के रूप में हिस्सा लिया।

इस वजह से लगा था बैन
बता दें कि 2013 में असद रऊफ का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था। मामले में मुंबई पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया और वॉन्टेड हो गए। रऊफ ने उस IPL सीजन के खत्म होने से पहले ही भारत छोड़ दिया था। फिर चैंपियंस ट्रॉफी से ICC ने उन्हें हटाने का फैसला किया। उसी साल रऊफ को ICC के एलीट पैनल से हटा दिया गया। वहीं, BCCI ने 2016 में रऊफ को 5 साल के लिए बैन कर दिया।

 

आपको बता दें कि अंपायर बनने से पहले असद रऊफ पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेल चुके थे। वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी करते थे। इसके अलावा पाकिस्तान रेलवे, लाहौर और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे। और इस दिवंगत अंपायर के नाम 71 प्रथम श्रेणी मैच में 3423 रन थे। 

और पढ़िए  –

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts