- विज्ञापन -
Home Sports Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका मुकाबले में बड़ा उलटफेर, रोहित की ब्रिगेड़ को अब...

Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका मुकाबले में बड़ा उलटफेर, रोहित की ब्रिगेड़ को अब भी चमत्कार की आस

147

- विज्ञापन -

Cricket Match: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में कल यानी 6 सितंबर को श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला खेला गया।इस मुकाबले में श्रीलंका ने  बड़ा उलटफेर किया। दासुन शनाका की टीम ने 6 विकेट से रोहित शर्मा की टीम को हराकर फाइनल में अपना टिकट लगभग पक्का ही कर लिया है और  टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो गई है। लेकिन अभी भी रोहित की ब्रिगेड को किसी चमत्कार की आस है। 

मैन इन ब्लू के फाइनल में पहुंचने का गणित

एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में आज 7 सितंबर को अफगानिस्तान औरपाकिस्तान का मुकाबला होना है।  इससे पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था तो वहीं अफगानिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर मोहम्मद नबी की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो टीम इंडिया की फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी लेकिन पाकिस्तान जीत जाता है तो अफगानिस्तान और भारत दोनों का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा।

एक तरह से देखा जाए तो ये भी है कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों को अफगानिस्तान हरा दे और पाकिस्तान को श्रीलंका हरा दे तो बड़ा उलटफेर हो जाएगा। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच फाइनल होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर अफगानिस्तान से पाकिस्तान हार जाए और श्रीलंका से पाकिस्तान जीत जाए तो नेट रन रेट को लेकर पेंच फंस जाएगा। श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से बेहतर रन रेट वाली दो टीमें 11 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेलेंगी।

आपको बता दें कि कल के मैच में जडेजा के चोटिल होने के बाद दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया। बाएं हाथ के खिलाड़ी होने के कारण ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह चुना गया। इसी के साथ गेंदबाजी में भी सिर्फ 5 विकल्प ही बचे। ऐसे में भारत की कमजोर गेंजबादी भी हार का कारण बन गई।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -