spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Asia Cup 2022 HKG vs PAK: एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी शिकस्त, 38 रनों पर सिमट कर रह गई टीम, अब सुपर चार में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक तरफ जहां पाकिस्तान ने जीत का परचम लहराया तो वहीं दूसरी तरफ हॉन्ग कॉन्ग को करारी शिकस्त मिली है। पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया है। जिसके बाद सुपर चार में पाकिस्तान की जगह पक्की हो गई है तो वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम का सफऱ यहीं खत्म हो चुका है। बता दें कि अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका पहले ही सुपर-चार में अपनी जगह पक्की कर चुके थे अब पाकिस्तान के इस लिस्ट में शामिल होने का बाद क्रिकेट फैन्स  एक बार फिर ब्लॉकबस्टर मैच का इंतजार कर रहे हैं। 

पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और हॉन्ग कॉन्ग के सामने 194 रनों का टारगेट रखा। टारगेट को पूरा करने में टीम बेबस नजर आई और 38 रनों पर ही सिमट कर रह गई। हालांकि पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को अच्छी शुरुआत करने का मौका भी नहीं दिया। नतीजा ये हुआ कि बाबर आजम महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा चार और मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद मैदान में उतरे रिजवान और फखर जमां, दोनों ने धीमी गति से रन बनाना शुरू किया। पाकिस्तान ने पहले दस ओवर में एक विकेट पर सिर्फ 64 रन बनाए थे लेकिन दस ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने अपनी गति को तेज करना शुरू कर दिया। 

मोहम्द रिजवान ने 42 बॉल पर 50 रन की शानदार पारी खेलने के बाद तेजी से खेलना शुरू कर दिया। खुशदिल शाह ने केवल 15 बॉल पर 5 छक्को के साथ 35 रन बनाए । बात करें मोहम्मद रिजवान की तो वो 57 बॉल पर 78 रन बनाकर नाबाद रहे। 

अब अगला मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान को बीच सुपर-चार के मैच में  देखने को मिलेगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts