- विज्ञापन -
Home Sports Asia Cup Final: क्या अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत...

Asia Cup Final: क्या अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत या पाकिस्तान से मिली हार पड़ेगी भारी!

- विज्ञापन -

एशिया कप-2022 अब अपने सुपर-4 स्टेज में पहुंच गया है और टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 4 सितंबर को हुए भारत पाकिस्तान के मैच ने फाइनल के लिए राह दिलचस्प बना दी है। भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से करारी हार मिली है। सुपर-4 में टीम इंडिया का ये पहला मैच था और उसी में हार मिली। 
इसके बाद प्वाइंट टेबल का हाल देखें तो एशिया कप के सुपर-4 में कुल चार टीमें हैं। वो चार टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की हैं। अभी तक चारों टीमों ने एक-एक मैच खेला है और प्वाइंट टेबल की तस्वीर साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। वो कुछ इस तरह है-
•    श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट
•    पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट
•    भारत- 1 मैच, 0 जीत, 0 प्वाइंट
•    अफगानिस्तान- 1 मैच, 0 जीत, 0 प्वाइंट

कल के मैच में हार के बाद भारत को अभी सुपर-4 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। अब अगर ये दोनों मैच टीम इंडिया  जीत जाती है तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा लेकिन अगर भारत की बुरी फॉर्म जारी रही तो उस स्थिति में भारत के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है। भारत और श्रीलंका का मैच 6 सितंबर और भारत बनाम आफगानिस्तान 8सितंबर को खेला जाएगा। भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी श्रीलंका और अफगानिस्तान का ही सामना करना है।पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- 7 सितंबर और पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया की परफॉर्मेंस की बात करें तो पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया है। हॉन्ग कॉन्ग के साथ हुए मुकाबले में 40 रनों से मात दी। भारत को हाल ही में हुए मुकाबले में पाकिस्तान से पांच विकेट से शिकस्त मिली। अब एक बार फिर दोनों टीमें 11 सितंबर को आमने-सामने हो सकती है लेकिन उससे पहले सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम अभी भी फाइनल में पहुंच पाएगी ?

- विज्ञापन -
Exit mobile version