- विज्ञापन -
Home Sports Asif Ali: फिर मुसीबत में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली , इस...

Asif Ali: फिर मुसीबत में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली , इस बार फैन को बनाया शिकार

- विज्ञापन -

Asif Ali Picture at Airport: एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम का कप जीतने के सपना अधूरा रह गया, फाइनल में ये टीम जीत से चूक गई। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया। टीम की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस भी मायूस और नाराज हैं। फैंस लगातार अपनी टीम को खरी-खोटी सुना रहे हैं। हारने के बाद जब पाकिस्तान टीम घर लौटी तो एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। खिलाड़ियों को किसी तरह की बदसलूकी का सामना न करना पड़े इसलिए कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया।

आसिफ अली ने दोहराई गलती

इसी बीच आसिफ अली ने एक बार फिर एशिया कप वाली गलती दोहरी दी। जहां मैच के दौरान वो खिलाड़ी पर ही बल्ला उठाते दिखाई दिए तो वहीं एयरपोर्ट पर सेल्फी की गुजारिश कर रहे फैन का हाथ झटक दिया और तेजी से आगे की तरफ बढ़ गए। वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है।  वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि जब आसिफ ने इस तरह का बर्ताव दिखाया हो।

View this post on Instagram

A post shared by Khel Shel (@khelshel)

गेंदबाज को मारने के लिए उठाया था बल्ला
एशिया कप के दौरान भी आसिफ अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल जब पाकिस्तानी टीम 130 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी तो पाकिस्तान ने 110 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में आसिफ अली जब फरीद अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए तो फरीद ने इस विकेट का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया कि आसिफ अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पहले गेंदबाज को धक्का दिया और फिर मारने के लिए बल्ला उठा लिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version