spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, 3-0 से किया क्लीन स्वीप, वॉर्नर को पाक टीम से मिला गिफ्ट

तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है और सीरीज अपने नाम 3-0 से कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर के शानदार 57 और मार्नस लाबुशेन के नाबाद 62 रन के दम पर मैच जीत लिया।
आखिरी टेस्ट में भी पाकिस्तान हारा
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ये लगातार 17वीं हार है। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 1995 में टेस्ट मैच जीता था। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर सिमट गई। चौथे दिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 47 रन ही जोड़ पाई और पूरी टीम 115 रन ही बना पाई। इससे पहले तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने चार और नाथन लायन ने तीन विकेट चटकाए। 130 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की टीम को जीत दिलाई।

वार्नर को मिला खास गिफ्ट
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में करियर का 37वां अर्धशतक जमाया। वह 57 रन की पारी खेलकर साजिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। जब वॉर्नर अपने आखिरी टेस्ट के लिए मैदान पर उतरे तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर उनका स्वागत किया। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने वॉर्नर को जर्सी तहोफे के रूप में दी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts