spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

खिताबी मुकाबला: भारत को लगा तीसरा झटका, गिल-रोहित-अय्यर आउट, राहुल-विराट क्रीज पर

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 3 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं। गिल 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी को आगे लेकर जा रहे हैं।

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया– डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोम्मद सिराज

वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा फाइनल मुकाबला मेजबान भारत और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है।

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम समुद्र के नीले रंग में तब्दील हो गया है। दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। 20 साल पहले इनके बीच 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था। तब कंगारू 125 रन से जीते थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts