spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Avesh Khan: दिल्ली ने जिस खिलाड़ी को समझा निकम्मा उस पर संजू ने जताया भरोसा और जीत लिया मैच!

DCvsRR: दिल्ली कैपिटल्स ने जिस आवेश खान (Avesh Khan) को निकम्मा समझकर रिलीज कर दिया था. उसी ने आज उन्हें मैच हरा दिया और रिकी पोंटिंग को एक ऐसा जख्म दे गया कि वो कभी नहीं भूलेंगे. हम बात कर रहे हैं आवेश खान की. वो पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया और आखिरी ओवर में उन्होंने दिल्ली को हरा दिया. आखिरी ओवर का रोमांच देखने लायक था. लास्ट ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और जिस तरीके से स्टब्स बल्लेबाजी कर रहे थे..लग रहा था कि ये रन बन जाएंगे.

संजू सैमसन ने आवेश खान पर जताया भरोसा
संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट के होते हुए आवेश खान पर भरोसा जताया और आखिरी ओवर उन्हें सौंप दिया. आवेश खान ने स्टब्स के लिए पहली बॉल यॉर्कर डाली, जिस पर केवल एक रन बना. अब दिल्ली को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर उनके सामने अक्षर पटेल थे. जिन्हें एक बार फिर आवेश खान ने ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर बॉल फेंकी और अक्षर उस पर कोई रन नहीं बना सके.

अब दिल्ली को जीतने के लिए चार गेंदो में 16 रनों की जरूरत थी. आवेश खान ने अगली गेंद भी शानदार फेंकी और अक्षर पटेल उस पर केवल एक रन ही बना सके. अब तीन गेंदो पर 15 रनों की जरूरत थी और सामने स्टब्स थे जो लंबे-लंबे छक्के पहले लगा चुके थे. लेकिन चौथी बॉल पर स्टब्स केवल एक ही रन बना सके. यहां पूरी तरह मैच खत्म हो गया और 2 बॉल पर 14 रनों की जरूरत बची. आखिरी ओवर में आवेश खान ने केवल चार रन खर्च किये और राजस्थान 12 रनों से जीत गया.

मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी.

पंत की वापसे से भी नहीं बदली दिल्ली की किस्मत
चोट के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत नहीं बदली. राजस्थान रॉयल्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स की टीम ने हराया था. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल के 17वें सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ नहीं बदला है. खुद कप्तान पंत भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में पंत 26 गेंद का सामना कर 28 बनाए. पंत की ये धीमी बल्लेबाजी भी दिल्ली कैपिटल्स के हार एक कारण रही.

राजस्थान की जीत में चमके पराग
दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में रियान पराग सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. रियान ने राजस्थान के लिए मुश्किल परिस्थिति में 45 गेंद में 84 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में रियान ने 6 छक्के और 7 चौके भी लगाए। खास तौर से पारी के अंतिम में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग राजस्थान के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ रियान ने 20वें ओवर में तीन चौके और 2 छक्के के साथ कुल 25 रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिला दी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts