spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Babar Azam vs ENG: बाबर आजम ने किया रोहित शर्मा वाला कारनामा, तोड़ दिया विराट का रिकॉर्ड

Babar Azam vs ENG: पिछले कई मुकाबलों से खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान ने T20 में शानदार कारनामा कर दिखाया है। इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऐसी पारी खेली जिसमें कई सारे रिकॉर्ड की बारिश कर दी। दरअसल पाकिस्तान के सामने 200 रनों का टारगेट था जिसका पीछा करते हुए पाक कप्तान बाबर आजम ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 110 रनों के तूफानी शतकीय पारी खेली। उनका साथ देने  दूसरे छोर पर मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान ने 203 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। खास बात ये है कि इस World Record जीत के दौरान बाबर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए…

सबसे अधिक सेंचुरी बनाने का कप्तानी रिकॉर्ड 
इससे पहले कप्तान के तौर पर T20 International में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्विट्जरलैंड के फहीम नजीर के नाम ही था। इन दोनों ने 2-2 शतक लगाए थे। अब इस लिस्ट में तीसरा नाम बाबर आजम का जुड़ गया है। पाकिस्तान की तरफ से दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Babar Azam becomes the first Pakistan player to score 2 hundreds in T20I history. pic.twitter.com/0hXV7QvkbA

— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2022

बाबर मे तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

अपने शतक के दौरान बाबर आजम ने 8000 T20 रन पूरे किए। इसके बाद वो वेस्ट इंडीज के दिग्गज Christ Gail के बाद ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं बाबर ने विराट कोहली के 243 पारियों में 8,000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। वो 218 पारियों में इस मील के पत्थर तक पहुंचे। हालांकि गेल ने 214 पारियों में 8000 रन बनाए थे।
किसने खेली कितनी पारी

क्रिस गेल- 214 पारियां
बाबर आजम- 218 पारियां
विराट कोहली- 243 पारियां
आरोन फिंच – 254 पारियां
डेविड वॉर्नर- 256 पारिया
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान- 203 रन बनाम इंग्लैंड (2022)
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान- 197 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021)
आरोन फिंच और जेसन रॉय (सरे) – 194 रन बनाम मिडलसेक्स (2018)
नमन ओझा और डेविड वार्नर (दिल्ली डेयरडेविल्स) – 189 रन बनाम डेक्कन चार्जर्स (2012)
नील ब्रूम और ब्रेंडन मैकुलम (ओटागो) – 188 रन बनाम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स (2012)

पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साथ ही पाकिस्तान ने 200 रनों का Target बिना किसी विकेट के हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में कोई भी टीम ऐसा कारनामा नहीं कर सकी थी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts