spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
इस वजह से नहीं खेलेंगे कोहली
बताया जा रहा है कि विराट कोहली पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस समय विदेश में हैं। इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा। वहीं कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने भी एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
जडेजा भी कर सकते हैं वापसी
उन्होंने कहा था कि मुझे बस इतना पता है कि वो ठीक हैं। कोहली अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। यही कारण है कि वें पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेले। इसके अलावा पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए थे। पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया।
राहुल कर सकते है वापसी
इसके बाद अब में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी की निगरानी में है, जहां वे रिकवरी कर रहे हैं। पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल को थाई में दर्द की शिकायत आई थी। वे भी एनसीए में ही हैं। दोनों की फिटनेस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts