spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IPL के दूसरे फेज में इन राज्यों को भी मिला मौका, मोहाली, गुवाहटी और धर्मशाला में भी होंगे मैच, दिल्ली के फैंस के लिए आई अच्छी खबर

बीसीसीआई ने आईपीएल के दूसरे फेज का शेड्यूल जारी कर दिया। इसे पहले लोकसभा चुनाव की तारीखों की वजह से रोका गया था। इस शेड्यूल से ये तय हो गया कि आईपीएल के सारे मैच भारत में ही होंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। इस फेज में कई ऐसे स्टेडियम है जिनकी टीम तो नहीं है लेकिन वहां मैच खेले जाएंगे।

दूसरे फेज का शेड्यूल आया सामने
इससे पहले बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल शेड्यूल दो चरणों में जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव देश भर में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि इस आईपीएल सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत 8 अप्रैल से होगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नाइट मैच से होगी। वहीं अब डीसी के मैच भी दिल्ली में खेले जाएंगे। पहले फेज डीसी के मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले गए थे।
धर्मशाला को दो मैचों की मेजबानी मिली
बता दें लीग के दो मैच धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। हिमाचल के धर्मशाला में 5 मई को चेन्नई की टीम का सामना पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, 9 मई को पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी से भिड़ेगी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच आसाम के गुवाहाटी में खेलेगी। वो 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। प्लेऑफ के मुकाबले की शुरुआत 21 मई से होगी। पहला क्वॉलिफायर 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
चेन्नई में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
वहीं, एलिमिनेटर मैच भी 22 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वॉलिफायर 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ही होगा। आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। सीएसके और एमआई ने इस टूर्नामेंट में 5-5 खिताब जीते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts