INDvsENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले अंग्रेजों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, क्योंकि उनके एक खिलाड़ी को अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है. दरअसल ये एक पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी है, जिसे अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 दिसंबर से हैदराबाद में होना है. भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए स्पिनर शोएब बशीर को भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था, पर बशीर को भारत का वीजा (VISA) नहीं मिला है. इस वजह से वापस यूनाइटेड किंगडम (UK) लौट गए हैं. अब इसी पूरे मसले पर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स का रिएक्शन आया है.
बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
स्टोक्स ने कहा कि वह बशीर के लिए परेशान हैं. उन्होंने कहा,
एक कप्तान के तौर पर यह बेहद ही हताशापूर्ण है, हमने दिसंबर के मध्य में ही अपनी टीम घोषणा कर दी थी. लेकिन फिर भी बशीर वीजा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, मैं उनका दर्द समझ सकता हूं.
20 साल के बशीर ने नवंबर में इंग्लैंड लायंस के कैंप के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत दौरे के लिए चुना था.
20 साल के शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में 18 मैच (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 ) खेले हैं. इनमें उनके नाम कुल मिलाकर 17 विकेट हैं. शोएब इंग्लिश काउंटी में समरसेट के लिए खेलते हैं, वो अबू धाबी में टीम के साथ थे, वो भारत नहीं आ सके क्योंकि उनको तक वीजा नहीं मिला है.
बशीर का परिवार पाकिस्तानी मूल का है. शोएब बशीर के भारत के वीजा को लेकर कुछ दिक्कतें चल रहीं थी, इस वजह से उनको टीम के अबू धाबी ट्रेनिंग बेस से वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा.
🏏 Inside Training | Hyderabad 🏟
🚀 Woody rockets
👐 Outrageous catches
💪 The skipper in action🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
Click below and see more 👇
— England Cricket (@englandcricket) January 22, 2024
क्या हुई दिक्कत?
रिपोर्टों के मुताबिक बशीर के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है. वहीं, पाकिस्तानी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले रेहान अहमद भी इंग्लैंड दल के साथ हैं. अहमद ने सभी जरूरी प्रक्रिया वर्ल्ड कप के दौरान ही पूरी कर ली थीं. ऐसी ही कुछ समस्या पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पाकिस्तानी मूल उस्मान ख्वाजा को भी आई थी. इस्लामाबाद में जन्मे ख्वाजा भारत दौरे पर देरी से आए थे. वहीं वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम को भी ऐन मौके पर वीजा दिया गया था.
ये हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग-11
हैदराबाद में इंग्लैंड तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकता है. मेहमान टीम मार्क वुड के साथ तीन स्पिनर को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इंग्लैंड की टीम रविवार को हो भारत आई है. इससे पहले पूरी इंग्लैंड टीम अबू धाबी में अभ्यास कर रही थी, लेकिन इंग्लैंड की भारत यात्रा में बशीर शामिल नहीं हो सके. जिसके चलते वह पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए. पहले यह उम्मीद जताई जा रही था कि बशीर मंगलवार तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब वह लौट गए हैं.
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
- 2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
- 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
- 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
- 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला