बांग्लादेश क्रिकेट की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। नजमुल हुसैन शांतो को तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश का कप्तान नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के मुताबिक शांतो को एक साल के लिए कमान सौंपी गई है। हाल ही में शांतो ने अपनी टीम का बढ़िया नेतृत्व किया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला
हैरत की बात ये है कि शाकिब अल हसन जून में आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी करने वाले थे। अब शांतो उनकी जगह कप्तानी करेंगे। शांतो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के टेस्ट मैचों में और बाद में न्यूजीलैंड के वनडे और टी 20 टूर के दौरान टीम का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व किया।
टी 20 से शकिब की कप्तानी गई
वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी शाकिब के चोटिल होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था। शाकिब ने पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले घोषणा की थी कि वो टूर्नामेंट के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने ये भी संकेत दिया था कि उनके टेस्ट में बने रहने की संभावना नहीं है, लेकिन उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम को लीड करने की इच्छा जताई थी।
बोर्ड में हुआ बदलाव
शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 2023 में 3-0 से टी-20 सीरीज हराई थी। नजमुल हुसैन शांतो को 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव हैं। उन्होंने साल 2017 में टेस्ट, 2018 में वनडे और 2019 में टी-20 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। तीनों फॉर्मेट मिला कर उनके नाम कुल 7 शतक हैं। बीसीबी ने गाजी अशरफ हुसैन को सीनियर मेंस टीम का नया हेड सिलेक्टर भी घोषित किया। इसके साथ ही नए सिलेक्टर हन्नान सरकार को भी नियुक्त किया गया।