आज वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2 बार की विजेता भारत के बीच आज फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है।
The ultimate showdown 👊
Who is lifting the #CWC23 trophy? 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/de1Q2knuvS
— ICC (@ICC) November 19, 2023
आज बनेंगे कई रिकॉर्ड
इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं। आज का मैच सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस वाला क्रिकेट फाइनल मैच हो सकता है। डिजिटल और टीवी व्यूअरशिप में नए इतिहास रचे जा सकते हैं। इस मैच में खेलने वाली दो टीमों ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास कंबाइंड रूप से 7 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं।
विश्वकप में पहली बार होगा ये
विश्वकप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कुल 7 खिताब जीतने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के पास 5 और भारत के पास 2 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों के बीच 2007 में फाइनल हुआ था, तब श्रीलंका (1) और ऑस्ट्रेलिया (3) के पास कुल 4 खिताब थे। 2015 में भी फाइनल खेलने वाली टीमों के पास 4 खिताब थे, लेकिन तब चारों खिताब ऑस्ट्रेलिया के ही थे।
स्टेडियम में क्राउड अटेंडेंस का टूटेगा रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 1 लाख 32 हजार है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा। अगर ऐसा होता है तो यह मुकाबला क्रिकेट में क्राउड अटेंडेंस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
इससे पहले बना ये रिकॉर्ड
स्पोर्टिंग इवेंट में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस का रिकॉर्ड 2016 में बना था। तब अमेरिका में मोटर स्पीड-वे देखने के लिए 3 लाख 50 हजार दर्शक आए थे। हालांकि, क्लोज्ड स्टेडियम में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस 1950 में रिकॉर्ड की गई थी। तब फीफा का फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए 1 लाख 73 हजार दर्शक ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में स्थित मरकाना स्टेडियम पहुंच गए थे।
ये मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी एक समय में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बन सकता है। सेमीफाइनल में भारत व न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में बना था। उस समय सबसे ज्यादा 5.6 करोड़ लोग एक ही समय पर डिज्नी हॉट स्टार पर वो मैच देख रहे थे। फाइनल में यह आंकड़ा 6 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
व्यूअरशिप के बन सकते है बड़े रिकॉर्ड
वहीं टीवी व्यूअरशिप के भी नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। इससे पहले टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में मैनचेस्टर में खेला गया भारत-पाकिस्तान मुकाबला रहा है। उस मैच को 27.3 करोड़ यूनिक व्यूअर्स ने टीवी पर देखा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड पहले ही टूट गया होगा।
आज अगर भारत जीता तो 6 ट्रॉफी के साथ सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाले देशों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। फिलहाल आईसीसी ट्रॉफी के मामले में टीम इंडिया वेस्टइंडीज की बराबर पर है। वेस्टइंडीज ने भी 5 आईसीसी खिताब जीते हैं। वहीं 9 आईसीसी खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं।