spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Champions League: लियोनल मेसी ने फिर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोनाल्डो का ये रिकॉर्ड

Lionel Messi broke Ronaldo’s Record: दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने UFA चैंपियंस लीग में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हुए Group-H में इस्राइल के क्लब मकाबी हाइफा के खिलाफ गोल किया। पीएसजी ने इस मैच को 3-1 से अपने नाम कर लिया। देखा जाए तो ग्रुप दौर में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले पीएसजी ने पिछले मैच में इटली के क्लब युवेंटस को 2-1 से हराया था। वैसे इस मुकाबले में मेसी ने दो रिकॉर्ड बनाए जिसके बाद अब वो चैंपियंस लीग इतिहास में लगातार 18 सीजन में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। ऐसा कर उन्होने पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है। अपने इस गोल के बाद मेसी चैंपियंस लीग में 39 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं तो रोनाल्डो ने 38 टीमों के खिलाफ गोल दागे थे। 

इस फुटबॉलर ने किया था पहला गोल
पीएसजी के खिलाफ मैच में कमजोर मानी जाने वाली मकाबी हाइफा की टीम ने शुरुआत तो धमाकेदार की। मकाबी हाइफा 1-0 से आगे हो गया। उसके फैंस स्टेडियम में शर्ट खोलकर डांस करने लगे और जश्न मनाने लगे। 

मेसी ने इस तरह दिया गोल का जवाब
37वें मिनट में मेसी ने मकाबी हाइफा के फैंस को पहला गोल दागकर मायूस कर दिया। दोनों टीम का स्कोर 1-1 हो गया था। 

बेनफिका ने युवेंटस को हराया
Group-H के एक बाकी मैच में बड़ा उलटफेर हुआ। पुर्तगाल के क्लब बेनफिका ने युवेंटस को 2-1 से हराकर सबको चौंका दिया। युवेंटस के लिए पहला गोल ए. मिलिक ने किया। हाफटाइम के बाद डेविड नेरेस ने 55वें मिनट में गोल कर बेनफिका को 2-1 की बढ़त दिला दी।

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts