spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Charlie Dean: दीप्ति शर्मा ने इस इंग्लिश बल्लेबाज को किया था मांकड़िंग, अब दिखाया ‘बड़ा दिल’

Charlie Dean: भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स में हुए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से मात दी थी। इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। बता दें कि इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को Non- Striker End पर रन-आउट यानी मांकड़िंग कर दिया था, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। आउट होने के बाद चार्ली डीन की आंखों में आंसू आ गए। अब चार्ली डीन इस वाकये को भूल चुकी हैं। 

चार्ली डीन दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज भी हैं
चार्ली ने सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था
 डेब्यू पहली सीरीज में ही 10 विकेट चटकाकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं
इसके बाद जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपना टेस्ट और T20 डेब्यू का भी मौका मिला

चार्ली डीन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

चार्ली डीन ने अब तक 19 OneDay International मैच में 32 विकेट हासिल किए हैं
 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट रहा है
OneDay International में चार्ली के बैट से 172 रन निकले हैं
Test Cricket में चार्ली डीन के नाम पर दो विकेट दर्ज हैं
 T20 International में चार्ली को पहले विकेट की तलाश है

ऐसा रहा IND-ENG मुकाबला

बात करें इस मुकाबले की तो भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही उसने शुरुआत में ही अपने 4 खिलाड़ियों को खो दिया था। इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर पारी को संभाला। दोनों ने भारत को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने इंग्लैंड को 170 रनों का टारगेट का दिया जिसे इंग्लैंड की पूरी टीम पूरा नहीं कर सकी। वो सिर्फ 153 रनो पर ढ़ेर हो गई। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts