- विज्ञापन -
Home Sports Charlotte Dean-Deepti Sharma Controversy: मांकड़िंग आउट होने पर इंग्लिश प्लेयर चार्ली डीन...

Charlotte Dean-Deepti Sharma Controversy: मांकड़िंग आउट होने पर इंग्लिश प्लेयर चार्ली डीन का छलका दर्द,’मैं तो अभी से क्रीज में रहूंगी’

- विज्ञापन -

Charlotte Dean-Deepti Sharma Controversy : क्रिकेट जगत में एक बार फिर मांकड़िंग सुर्खियों में छाने लगा है। इसकी शुरुआत भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स वनडे मुकाबले से हुई। इसमें भारतीय स्पिनर Deepti Sharma ने चार्ली डीन को ‘मांकड़िंग’ आउट किया था। इसे लेकर जो बहस शुरु हुई है वो अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दीप्ति शर्मा और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का भी इस मामले में बयान सामने आ चुका है। इसी बीच ‘मांकड़िंग’ आउट होने वाली चार्ली डीन ने भी अपना दर्द बयां किया है।

दरअसल, चार्ली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने टीम के कुछ फोटोज भी शेयर किए। साथ ही चार्ली ने पोस्ट में कहा कि वो अभी से अपनी क्रीज में रहेंगी। बता दें कि रनआउट होने के बाद Charlotte Dean की आंखें नम हो गई थीं।

दीप्ति ने दी थी वॉर्निंग

बता दें कि मैच के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा था कि उन्होंने मांकड़िंग आउट करने से पहले चार्ली डीन को क्रीज छोड़ने के बारे में कई बार वॉर्निंग भी दी थी। दीप्ति ने कहा था कि मैंने रनआउट करने से पहले डीन से बात की थी और बताया कि अगर वो अपनी क्रीज छोड़ना जारी रखती हैं तो उन्हें रनआउट किया जाएगा। इसलिए हमने जो कुछ भी किया वो नियमों के अनुसार था। हमने अंपायरों को भी बताया था लेकिन वह बार-बार ऐसा कर रही थी, इसलिए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था।

हीथर नाइट ने दीप्ति को दिया जवाब

इसके बाद टीम इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने दीप्ति के दावों को खारिज करते हुए ट्वीट किया था कि ‘खेल खत्म हो गया है, चार्ली सही तरह से आउट हुई थीं। भारत मैच और सीरीज जीतने के योग्य था लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। उन्हें देने की जरूरत भी नहीं है. इसलिए ऐसा करने या ना करने से रन-आउट को अवैध नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें कि हीथर नाइट इंजरी के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पार्ट नहीं थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version