चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस 63 रनों से हरा दिया है। गुजरात को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। अजमतुल्लाह ओमरजई 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तुषार देशपांडे ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया। इसके बाद राशिद खान भी सस्ते में चलते बने।
राहुल तेवतिया 11 बॉल में 6 रन बना कर आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका विकेट लिया। साई सुदर्शन 31 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तुषार देशपांडे ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। इसके बाद विजय शंकर 12 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने डेरिल मिचेल की बॉल पर शंकर का कैच पकड़ा। वहीं दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा और गिल को पवेलियन भेजा। साहा 21 तो गिल सिर्फ 8 रन ही बना सके।
मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देसपांडे को 2-2 विकेट मिले वहीं पथिराणा और मिचेल को 1-1 विकेट मिले। चेपॉक स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 23 गेंदों में फिफ्टी जमाई।
टीम के कप्तान ऋतुराज गावकवाड ने 36 बॉल पर 46 रन का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर यहां आई हैं। सीएसके ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था। वहीं, गुजरात ने मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसी जीत के साथ सीएसके की टीम टेबल प्वाइंट के टॉप पर चली गई है। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है।