- विज्ञापन -
Home Sports Commonwealth Games 2022: भारत लगातार रच रहा है इतिहास, स्वतंत्रा दिवस से...

Commonwealth Games 2022: भारत लगातार रच रहा है इतिहास, स्वतंत्रा दिवस से पहले सुधीर ने Gold जीतकर किया देश को पावर लिफ्ट

- विज्ञापन -

Commonwealth Games 2022: बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत हर दिन मेडल जीत रहा है। वेटलिफ्टरों ने देश का मान बढ़ाया है। अब पैरा पावरलिफ्टिंग में भी भारत को सफलता हासिल हुई है। सुधीर ने देश को एक और गोल्ड दिलाया है। पैरा पावरलिफ्टिंग (power lifting) में देश का ये पहला गोल्ड है। भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 6 और कुल मेडल 20 तक पहुंच गए हैं।

पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 134.5 पॉइंट्स के साथ सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता (Gold medal) । इन गेम्स में 87 किलो सुधीर ने अपने पहले प्रयास में ही 208 किलो वजन उठाते हुए 132 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया था। हालांकि इस दौरान उन्हें नाइजीरियाई पावरलिफ्टर से चुनौती मिल रही थी, जिसने अपने दूसरे प्रयास से सुधीर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था।

क्रिस्टियन उबिचुकवु : सुधीर ने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक हासिल कर लिए। नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु अपने अंतिम प्रयास में 203 किलो का वजन उठाने में नाकाम रहे, जिसने सुधीर के गोल्ड मेडल पर मुहर लगा दी।

Also Read – Captain Mahendra Singh Dhoni:बचपन से ही क्रिकेट में लगता था ‘माही’ का मन, 10वीं-12वीं में आए थे इतने नंबर

- विज्ञापन -
Exit mobile version