spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नेपाल के पूर्व क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई आठ साल की सजा, 3 लाख का लगाया जुर्माना

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सजा सुना दी है। रेप का दोषी पाए जाने के बाद काठमांडू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने आठ साल की सजा सुनाई है। शिशिर राज ढकाल की बेंच ने सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया।
रेप के दोषी संदीप को 8 साल की सजा
अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने बताया कि बेंच ने 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और क्रिकेटर को पीड़िता को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया। संदीप को पिछले साल दिसंबर में काठमांडू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया था। कोर्ट ने ये भी बताया कि क्राइम के समय पीड़िता माइनर नहीं थी। उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा थी।
सितंबर 2022 में किया था दुष्कर्म
पहले माना जा रहा था कि लड़की की उम्र 17 साल है। जज सुधीर राज धाकल ने सिंगल जज बेंच की सुनवाई में लामिछाने पर लगे सभी आरोपों को सही पाया था। संदीप पर सितंबर 2022 में रेप का केस हुआ था। वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। जैसे ही संदीप नेपाल पहुंचे, उन्हें काठमांडू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ऐसा रहा है करियर
बता दें कि निचली अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ करने के लिए कहा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में रखने के फैसले को पलट दिया। सुनवाई के दौरान लामिछाने जमानत लेकर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे। लेकिन उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। संदीप लामिछाने ने नेपाल से 51 वनडे और 52 टी-20 खेले हैं। राइट आर्म लेग स्पिनर बॉलर ने इस दौरान वनडे में 112 और टी-20 में 98 विकेट लिए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts