spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ये इंटरनेशनल क्रिकेटर रेप के मामले में दोषी करार, अगली सुनवाई में होगा सजा का ऐलान

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप के मामले में दोषी पाए गए हैं। उन्हें काठमांडू जिला कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया। इस दौरान कोर्ट ने ये भी बताया कि अपराध के समय पीड़िता नाबालिग नहीं थी। उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा थी। इससे पहले माना जा रहा था कि लड़की की उम्र 17 साल है।
ये क्रिकेटर रेप का दोषी करार
बता दें कि जज सुधीर राज धाकल ने सिंगल जज बेंच की सुनवाई में लामिछाने पर लगे सभी आरोपों को सही पाया। 23 साल के क्रिकेटर को अब तक सजा नहीं सुनाई गई, उन्हें अगले साल जनवरी के शुरुआती दिनों में सजा सुनाई जा सकती है। संदीप लामिछाने पर पिछले साल सितंबर में रेप का केस हुआ था।

नेपाल पुलिस ने किया था गिरफ्तार
वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। जैसे ही संदीप नेपाल पहुंचे, उन्हें काठमांडू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। निचली अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ करने के लिए कहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में रखने के फैसले को पलट दिया था। सुनवाई के दौरान संदीप जमानत लेकर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे।
IPL में किया था बढ़िया प्रदर्शन
इसी साल फरवरी में स्कॉटलैंड-नेपाल के बीच मैच के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने संदीप लामिछाने से हाथ मिलाने से मना कर दिया था। खिलाड़ियों ने कहा था कि रेप के दोषी खिलाड़ी से उनकी टीम हाथ नहीं मिलाएगी। संदीप साल 2018 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू किया था। 9 आईपीएल मुकाबलों में 13 विकेट ले चुके हैं।
ये हैं उनका रिकॉर्ड
संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी-20 मैच खेल चुके हैं। राइट आर्म लेग स्पिनर बॉलर ने इस दौरान वनडे में 112 और टी-20 में 98 विकेट लिए। इसके अलावा संदीप अपने 5 साल के क्रिकेट करियर में 23 अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं। वो दुनिया की अलग-अलग फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts