spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ऋषभ पंत से करोड़ों की ठगी करने वाला क्रिकेटर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, कई लोगों को लगा चुका है चूना

विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के साथ 1.6 करोड़ रुपये की ठगी की थी, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ऋषभ पंत के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने मृणांक को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा है। मृणांक हांगकांग भागने की फिराक में था। मृणांक हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। वे फरीदाबाद के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 25 साल है। मृणांक ने ऋषभ पंत के अलावा भी कोई लोगों के साथ भी ठगी की है, जिसमें लक्जरी होटल से लकर काफी कुछ शामिल है।
कई लोगों को लगाया था चूना
बता दें कि मृणांक ने खुद को कर्नाटक का एडीजी बताया था और कई लोगोंलंबा चूना लगाया था। इसके अलावा मृणांक खुद को आईपीएल खेलने वाला क्रिकेटर बताकर महंगे-महंगे होटल में रुके और बिना बिल चुकाए चले गए और कहा कि बिल का सारा भुगतान बाद मे किया जाएगा। इतना ही नहीं मृणांक ने ठगी के लिए खुद को मुंबई इंडियंस का पूर्व क्रिकेटर भी बताया।
ऐसे की थी ठगी
बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत और मृणांक सिंह की मुलाकात 2013-14 के दौरान एक कैंप में हुई थी। इसके बाद मृणांक ने 2020-21 के करीब पंत संपर्क साधा और कहा कि वो लक्जरी चीज़ों को खरीदने-बेचने का कारोबार शुरू कर रहे हैं, जिसके बाद पंत ने हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर से कुछ चीज़ें खरीदीं, जो कभी पंत को नहीं मिलीं। इसके बाद मृणांक ने पंत को 1.63 करोड़ का चेक दिया, जो बाउंस हो गया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts