spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IPL: चेपॉक में चेन्नई का जलवा बरकरार, ओपनिंग मैच में सीएसके ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, दुबे-जडेजा की हुई फिफ्टी पार्टनरशिप

चैपॉक में चैन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया है। 174 रन का पीछा करने उतरी सीएसकी की टीम ने 18.4 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया है। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी हुई।दोनों ने 37 बॉल पर नाबाद 66 रन की साझेदारी की। डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया।
ग्रीन ने अजिंक्य रहाणे (19 बॉल पर 27 रन) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने बाउंड्री पर जम्प लगातार शानदार कैच पड़ा। इससे पहले, रचिन रवींद्र 15 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कर्ण शर्मा ने यश दयाल के हाथों कैच कराया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड (15 रन) यश दयाल की बॉल पर स्लिप पर खड़े कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने सीएसके को 174 रनों का लक्ष्य दिया था। अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली। बेंगलुरु की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 150 का स्कोर भी नहीं बन पाएगी, लेकिन 5 विकेट गिरने के बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली।
रावत ने 48 तो कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 95 रनों की पार्टनशिप हुई। वहीं फफ डुप्लेसी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। वो 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए। डुप्लेसी के आउट होते ही आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। मुस्तफिजुर रहमान को 4 विकेट मिले। दीपक चाहर को एक सफलता मिली।

विराट कोहली 20 गेंदों में सिर्फ 21 ही रन बना पाए इसके बाद ग्रीन 22 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रजत पाटीदार और ग्लैन मेक्सवेल शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। ग्रीन को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया। ये मुस्तफिजुर का चौथा विकेट था। मुस्तफिजुर ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पवेलियन भेजा। इससे पहले, दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच कराया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts