spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

CWG 2022: भारत की बेटियों ने किया भारत का नाम रोशन, ना कोच-ना पैसे फिर भी Lawn Bowls में जीत लिया गोल्ड मेडल

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, पहले पांच दिनों में देश अब तक 13 मेडल जीत चुका है. इसमें सबसे खास पलों में से एक मंगलवार को आया, जब लॉन बॉल्स इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल मिला। भारतीय महिला टीम ने यह इतिहास इसलिए रचा, क्योंकि इस आयोजन में पहली बार ऐसा हुआ कि भारत को पदक मिला और वह भी सीधा स्वर्ण पदक।

फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया। भारत की बेटियाँ लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी और नयनमोनी साकिया, जिन्होंने देश का नाम रौशन किया, यह सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था क्योंकि उनके पास न तो कोई फंड था और न ही कोई कोच। यानी सब कुछ अपनी मेहनत से किया।

चारों महिलाएं अलग-अलग बैकग्राउंड से आती हैं, हर किसी का बैकग्राउंड काफी सिंपल होता है, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने यहां इतिहास रच दिया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद इस टीम ने आजतक से की बात, अपना अनुभव बताया.

खिलाड़ियों ने बताया कि हमने जितनी मेहनत की और जो सोचा था, वह हासिल किया है। कई महीनों से हम इसके लिए लगे हुए थे। 2010 से राष्ट्रमंडल खेलों तक का यह सफर कैसे शुरू हुआ, इस पर टीम इंडिया ने कहा कि हम अलग-अलग स्तरों पर खेलते रहे, हमने कई पदक भी जीते हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल लाना था।

टीम के पास चार साल से कोच नहीं है
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के बाद से महिला टीम के पास कोई कोच नहीं है। यानी पिछले चार साल से वह अपने दम पर तैयारियों में लगी हुई थी और अब चार साल बाद यानी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह मेहनत कामयाब हुई और भारत को गोल्ड मेडल मिला. लॉन बॉल 92 साल से कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा हैं, भारत ने पहली बार मेडल जीता है। देश में करोड़ों लोग इस खेल का नाम, अर्थ नहीं जानते थे, लेकिन जब इतिहास रचा गया है तो हर कोई इसे लेकर उत्सुक है।

महिला टीम के चारों सदस्यों को बहुत कम लोग जानते हैं, इनमें लवली चौबे झारखंड से आती हैं जो एक पुलिस कांस्टेबल हैं। नयनमोनी साकिया वन विभाग में कार्यरत हैं, पिंकी दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। जबकि रूपा रानी झारखंड में जिला खेल अधिकारी हैं.

Read Also : Cast Fees: फिल्म में बोल्ड सीन के लिए दिशा पाटनी ने वसूले करोड़ों, फिर फीस के मामले में विलेन रहा जीत में

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts