spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

धर्मशाला टेस्ट: पहली पारी में भारत की पकड़ मजबूत, रोहित-गिल शतक बनाकर आउट, स्टोक्स को मिला पहला विकेट

धर्मशाला टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। रोहित शर्मा 103 रना बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। आज भारत ने 135/1 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए। भारत को अब तक 63 रनों की बढ़त मिल गई है।

देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान क्रीज पर हैं। शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया। स्टोक्स ने सीरीज में पहली ही बॉल फेंकी। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए। उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। यशस्वी और रोहित के बीच 104 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 135/1 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। रोहित ने 52 और शुभमन ने 26 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए। सेशन खत्म होने तक रोहित 102 और शुभमन 101 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में इंग्लैंड ने 30 ओवर बॉलिंग की, भारत ने बगैर विकेट गंवाए 129 रन बना लिए। इंग्लैंड ने चार गेंदबाजों से बॉलिंग कराई लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली।

शुभमन गिल ने शोएब बशीर के खिलाफ चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी रही। भारत में उनके नाम 3 शतक हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका दूसरा शतक रहा। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ पहला शतक भी इसी सीरीज में विशाखापट्टनम के मैदान पर लगाया था। शोएब बशीर, एंडरसन और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला है। पहली पारी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच और अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts