भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। ये मैच आज शाम सात बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले यानी शाम 6 :30 बजे टॉस होगा। भारत के लिए सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से अहम है। टूर्नामेंट से पहले भारत की ये आखिरी टी-20 सीरीज है।
विश्वकप से पहले भारत का ये आखिरी टी20 सीरीज
इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। आईपीएल के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। ये पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच बाइलैटरल टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 मैच हुए हैं। 4 भारत ने जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ये सभी मुकाबले वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेले गए।
राशिद-कोहली बाहर
कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि शुभमन गिल नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे। विराट कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। भारत का इस साल यह पहला टी-20 मुकाबला होगा। सूर्यकुमार यादव पिछले साल टीम के टॉप रन स्कोरर रहे, लेकिन वे चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल रहे। वहीं अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऐसी होगी मोहाली की पिच
मोहाली के स्टेडियम की पिच पर रन बरसता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पेसर्स को भी मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में कुल 6 टी-20 मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। मैदान पर हाईएस्ट टीम स्कोर 211 है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में भारत के खिलाफ बनाया था।
वेदर फॉरकास्ट
मोहाली में आज का मौसम साफ रहेगा है। यहां बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन ठंड काफी रहेगी। हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। रात का टेम्परेचर 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत— कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
अफगानिस्तान— कप्तान इब्राहिम जादरान , रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत/हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद।