- विज्ञापन -
Home Sports पहली बार भारत एशियाई वेटलिफ्टिंग की करेगा मेजबानी, गुजरात में होगा ये...

पहली बार भारत एशियाई वेटलिफ्टिंग की करेगा मेजबानी, गुजरात में होगा ये चैंपियनशिप

भारत को पहली बार एशियाई वेटलिफ्टिंग की मेजबानी करेगा। भारत में इस चैंपियनशिप को कराने के लिए गुजरात राज्य आगे आया है। भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव के अनुसार उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुई एशियाई चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने एशियाई वेटलिफ्टिंग के लिए बोली लगाई है।
भारत में होगा अगला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
इस बोली को मंजूर कर लिया गया। उन्होंने सोमवार को गुजरात सरकार में प्रमुख सचिव अश्वनी कुमार के समक्ष चैंपियनशिप कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया। गुजरात सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनकी ओर से चैंपियनशिप का सारा खर्च उठाया जाएगा। इसमें 50 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) की बोली का खर्च भी शामिल है।
पहली बार करेगा मेजबानी
भारत यह चैंपियनशिप 2018 में भी कराने जा रहा था, लेकिन इसका आयोजन नहीं हो सका। अब तक देश में सीनियर एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित नहीं हुई है। सहदेव का कहना है कि इस चैंपियनशिप के बाद वह 2027 की विश्व चैंपियनशिप के लिए भी बोली लगाएंगे। एशियाई चैंपियनशिप में चीन, इंडोनेशिया, उत्तर कोरिया, जापान जैसे वेटलिफ्टिंग के पावरहाउस देश शिरकत करेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version