एक बार फिर से युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, केविन पीटरसन और ब्रेट ली जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स मैदान में खेलते नजर आएंगे। ये सभी पूर्व क्रिकेटर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स यानी डब्ल्यूसीएल लीग में एक साथ खेलते नजर आएंगे। ये लीग में 3 से 18 जुलाई तक इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा।
मैदान में दिखेंगे युवराज सिंह
बॉलिवुड एक्टर अजय देवगन का नाम भी इस लीग में जुड़ गया है। वे इस लीग के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेट प्रेमी के तौर पर लीजेंड्स क्रिकेटर्स को फिर से एक्शन में देखना एक सपना है। जो सच हो गया। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट की पुरानी यादों ताजा करेगा, बल्कि सिनेमा और क्रिकेट के बीच एक अद्वितीय सहयोग का भी प्रतीक होगा।
ये पूर्व क्रिकेटर भी करेंगे वापसी
बता दें कि इस लीग में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से भी पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। बॉलीवुड फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी जबावा एंटरटेनमेंट इस टूर्नामेंट को ऑर्गेनाइज कर रही है। लीग के संस्थापक हर्षित तोमर ने कहा कि इस लीग में वैसे खिलाड़ी खेलेंगे जिनके दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं।
- विज्ञापन -AJAY DEVGN JOINS FORCES WITH WCL: T20 CRICKET TOURNAMENT IN JULY IN UK… #AjayDevgn is making a strategic investment in the upcoming World Championship Of Legends [#WCL], a T20 cricket tournament set to take place at #EdgbastonStadium in #Birmingham, #UK.
The tournament is… pic.twitter.com/njNvq9RgPv
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2024
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने 90 और 2000 के दशक में अलग-अलग देशों में अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है। इस लीग के प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को इन्हें फिर से देखने का मौका मिलेगा। युवराज, अफरीदी और पीटरसन से कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है। बाकी सितारों के नाम की घोषणा भी जल्द होगी। लीग में खेलने वाले युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के मारे थे। वहीं शाहिद अफरीदी ने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जमाया था।